काबुल एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू हो चुके हैं. एयरपोर्ट के अंदर अमेरिकी सेना ने मोर्चा संभाल रखा है मगर बाहर किसी का कोई काबू नहीं. ऐसे हालात सिर्फ काबुल में नहीं पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर भी हैं. स्पिन बोल्डकर बॉर्डर पर ऐसा लग रहा है जैसे दो देशों का बंटवारा हो रहा है. हजारों की तादाद में अफगानी अफगानिस्तान से पाकिस्तान जाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. पाकिस्तान के चमन बॉर्डर पर भी बड़ी तादाद में अफगानी पाकिस्तान में दाखिल होते नजर आ रहे हैं. 15 अगस्त को काबुल पर तालिबानी कब्जे के बाद पाकिस्तान आने वाले अफगानियों की तादाद चार गुना बढ़ गई है. देखें ये रिपोर्ट.