पेरिस का एफिल टावर देखने तो हर रोज भारी तादाद में लोग जुटते हैं लेकिन बुधवार को वहां का नजारा कुछ और था. मौका था बैस्टिल डे का. हर साल 14 जुलाई को बैस्टिल डे फ्रांस में मनाया जाता है. इस दिन खास तौर पर आतिशबाजी की जाती है और पूरा फ्रांस जगमग रोशनी से नहा उठता है. खास तौर पर एफिल टावर में रोशनी के खास इंतजाम किए गए थे और इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाने और उसे कैमरे में कैद करने के लिए हजारों लोग जुटे हुए थे.