इस वक़्त जापान पर मड़रा रहा है ख़तरा, एक भयानक तूफ़ान का ख़तरा. मेलर नाम का ये तूफ़ान कभी भी जापान में तबाही मचा सकता है. चारों तरफ़ समंदर से घिरे जापान की तरफ़ तूफ़ानी हवाएं, दक्षिण की ओर से बेहद तेज़ रफ़्तार में आगे बढ़ रही हैं.