scorecardresearch
 
Advertisement

Third Word War का खतरा? समझें रूस पर क्यों बिगड़ा अमेरिका-नाटो का मूड

Third Word War का खतरा? समझें रूस पर क्यों बिगड़ा अमेरिका-नाटो का मूड

जंग के अंदेशे में पाकिस्तान को टेंशन है. चीन दूर से तमाशा देख रहा है. भारत किसी को नाराज नहीं करना चाहता. अमेरिका और नाटो पुतिन से घबराए हुए हैं. अमेरिका बड़ी कशमकश में है. वो रूस से लड़ेगा तो चीन मजबूत हो जाएगा, चीन से लड़ेगा तो रूस मजबूत हो जाएगा. एक ही वक्त में दोनों से लड़ने की अमेरिका की मौजूदा वक्त में फिलहाल हैसियत नहीं है. रूस, यूक्रेन, अमेरिका, ब्रिटेन जर्मनी और नाटो देशों का मौजूदा रुख क्या है? क्या ये तमाम देश मिलकर भी रुस का सामना कर सकते हैं? क्या यूक्रेन अकेले रूस का सामना करने की हैसियत रखता है? देखें ये रिपोर्ट.

America is in great trouble. If he fights with Russia, then China will become strong, if he fights with China, Russia will become strong. At present, America does not have the capacity to fight both at the same time. But why did America and NATO's mood deteriorate due to Russia? Watch this report.

Advertisement
Advertisement