एक ओर स्वात में आतंकवादियों की मांगों के आगे पाकिस्तान सरकार सिर झुकाती जा रही है तो दूसरी ओर वजीरिस्तान में तालिबान अपनी ताकत एकजुट कर रहा है. खबर है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के मुखिया बैतुल्ला महसूद ने तालिबान के दो कमांडरों से सुलह कर ली है.