येरूशलम के दक्षिणी इलाके में एक इजरायली चेक पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ है. तीन हथियारबंद आतंकी इस चेक पोस्ट पर पहुंचे और उन्होंने अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया. आतंकियों की गोलीबारी का वहां तैनात बॉर्डर पुलिस ने जबरदस्त जवाब दिया. इस दौरान एक आतंकी कैमरे में गोली खाकर गिरता हुआ कैद हो गया. देखें वीडियो.
Terrorists attacked an Israeli check post in the southern area of Jerusalem. Three armed terrorists reached this checkpost and started firing. A terrorist was captured on camera falling after being shot during retaliation. Watch video.