बराक ओबामा ने कहा है कि चीन तिब्बत का हिस्सा है. चीन की धरती पर अमेरिकी राष्ट्रपति के दिए इस बयान से चीन का खुश होना लाजिमी है, लेकिन अमेरिका का तिब्बत को चीन का पार्ट बताना उन लोगों को रास नहीं आएगा, जो तिब्बत की आजादी का सपना देख रहे हैं.