ये सावधान होने का वक्त है. ये होशियार रहने का वक्त है क्योंकि जापान से लेकर हैती तक कहर की जो तस्वीर सामने आई, वो बेहद खतरनाक है. रिक्टर स्केल पर जमीन 8.8 तक की तेजी से हिली और 65 दिनों के अंदर  12 भूकंप दर्ज किए गए.