Titanic का मलबा दिखाने गई लापता पनडुब्बी मिल गई है. इसके साथ ही समुद्र की गहराईयों में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े सर्च ऑपरेशन पर भी विराम लग गया है. यूएस कोस्ट गार्ड के मुखिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि टाइटन का मलबा Titanic से भी 1600 फीट दूर मिला है.