भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 60 किलोमीटर दूर दोलाखा और सिंधूपालचौक के बीच जमीन के भीतर 19 किलोमीटर नीचे बताया गया. इन सब के बीच कुछ ही देर में खबर आई की एक नहीं दो-दो भूकंप एक साथ आए. एक का केंद्र नेपाल तो दूसरे का अफगानिस्तान था.
today nepal earthquake center was 19 km under earth