बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना महज एक अश्वेत की जीत नहीं है बल्कि उस आंदोलन की जीत है जो वर्षों से अमेरिका में चल रहा था. बराक ओबामा ने जीत से मार्टिन लूथर किंग के सपने को साकार कर दिया है. वह सपना था नस्लभेद के खिलाफ संघर्ष का.