अमेरिका के कोलरेडो में टॉरनेडो ने लगातार तीन घंटे तक तबाही मचाई. इस टॉरनेडो ने घरों और कारों के शीशे तोड़ दिए और टेलीफोन के खंबे उखाड़ डाले. सोमवार को आए इस टॉरनेडो ने अजब-गजब आकार बनाते हुए इलाके में घूम-घूमकर दहशत फैलाई.