अमेरिका में आसमान से उतरा तूफान जो अपनी आगोश में सबकुछ समेट कर ले जाने पर आमादा है. अमेरिका के डकोटा और ओकलाहामा जैसे राज्य में टॉरनेडो का ऐसा ही कहर टूटा है. सैकड़ों मील प्रति घंटे की रफ्तार से गोल घूमता तूफान अचानक आसमान से उतरता है और तबाही का मंजर पीछे छोड़ता हुआ गुजर जाता है.