scorecardresearch
 
Advertisement

इस कपल का ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ जाएंगे होश, 141 किलो तक वजन किया कम

इस कपल का ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ जाएंगे होश, 141 किलो तक वजन किया कम

एक कपल ने अपनी फिटनेस जर्नी साथ में शुरू की थी. दोनों ने कुल मिलाकर 181 किलो वज़न कम किया है. जिसमें से लड़की ने 141 किलो और लड़के ने 43 किलो वज़न कम किया. दोनों की फिटनेस जर्नी काफी मोटिवेशनल है. वजन कम करने वाले इस कपल में वाइफ का नाम लेक्सी रीड (Lexi Reed) और हसबैंड का नाम डैनी रीड (Danny Reed) है. लेक्सी की उम्र अभी 30 साल है और उन्होंने अपनी शादी के बाद अपनी फिटनेस जर्नी शुरू की थी. 2016 में उनका वजन लगभग 219 किलो और उनके हसबैंड डैनी का वजन 127 किलो था. लेक्सी ने अपना 141 किलो वजन कम किया है और वहीं डैनी ने 43 किलो वजन कम किया है.

Advertisement
Advertisement