scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Video: पोगो स्टिक से शख्स ने दिखाया कमाल, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Viral Video: पोगो स्टिक से शख्स ने दिखाया कमाल, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

आए दिन सोशल मीडियो पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर एक शक्स का पोगो स्टिक से किया स्टंट वायरल हो रहा है. टायलर फिलिप्स नामक ये शक्स पोगो जम्पर हैं और उन्होंने अपनी पोगो स्टिक पर पांच कारों से कूदकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अहना नाम दर्ज कर लिया है. 21 वर्षीय टायलर ने स्ट्रैटफ़ोर्ड में प्रतिष्ठित ओलंपिक पार्क के ठीक बगल में यह उपलब्धि हासिल की. अब उनके नाम पर 'मोस्ट कॉन्सक्यूटिव कार्स जंप्ड ओवर ऑन अ पोगो स्टिक' का टाइटल है. फिलिप ने जिन कारों पर छलांग लगाई, वे लगभग 2 मीटर लंबी और 1.6 मीटर चौड़ी थीं. देखें ये वायरल वीडियो.

Advertisement
Advertisement