scorecardresearch
 
Advertisement

राष्ट्रपति Donald Trump का पत्ता कटना मुमकिन! देखें क्या कहता है संसद का गणित

राष्ट्रपति Donald Trump का पत्ता कटना मुमकिन! देखें क्या कहता है संसद का गणित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए आज का दिन मुसीबतों भरा हो सकता है. डेमोक्रेट सांसद उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस ला चुके हैं और आज इस पर वोटिंग की तैयारी में हैं. ट्रंप को 6 जनवरी को संसद में हुई हिंसा का जिम्मेदार बताते हुए डेमोक्रेट सांसदों ने ये नोटिस दिया है. अगर ऐसा होता है तो ट्रंप अमेरिकी इतिहास में दो बार महाभियोग झेलने वाले पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे. महाभियोग प्रस्ताव से भड़के ट्रंप ने डेमोक्रेट्स को चेतावनी भी दी है कि वो हिंसा नहीं चाहते लेकिन देश बेहद गुस्से में है. वैसे ट्रंप का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म होने वाला है.

United States President Donald Trump was impeached by the House of Representatives for a historic second time Wednesday. Trump was charged with “incitement of insurrection”, a week after the riot at Capitol Hill.Trump is the only US president to be impeached twice. Watch the video.

Advertisement
Advertisement