अमेरिकन समोआ के नजदीक पश्चिमी समोआ द्वीप पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन तबाही की शुरूआत अमेरिकन समोआ द्वीप से हुई. अब तक इस सुनामी में 39 लोगों के मारे गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 8.3 मापी गई.