scorecardresearch
 
Advertisement

कितना भी मजबूत हो बंकर, चंद सेकेंड में ध्वस्त कर देगी ये मिसाइल

कितना भी मजबूत हो बंकर, चंद सेकेंड में ध्वस्त कर देगी ये मिसाइल

टर्की में एक ऐसा मिसाइल बनाया गया है, जोकि कितना भी बड़ा बंकर हो उसको ध्वस्त करने की क्षमता रखता है. इस बंकर बस्टर मिसाइल को एसओएम-बी2 क्रूज मिसाइल कहते हैं. कहा ये जा रहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस के ठिकानों पर जिन मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, उनमें बंकर बस्टर मिसाइल शामिल हैं.  बता दें कि बंकर बस्टर मिसाइल का सबसे पहले इस्तेमाल इराक में किया गया, क्योंकि सद्दाम हुसैन के छिपे होने के बाद बंकरों को इन्हीं मिसाइलों से ध्वस्त किया गया था. वीडियो देखें.

Turkey carried out a successful test of its first bunker-busting cruise missile named SOM-B2 missile. This missile is capable of penetrating a concrete bunker. The SOM-B2 missile successfully hit a structure with a thick concrete roof, the video showed. It is being said that the missiles used on the ISIS bases, included Bunker Buster missiles. Bunker Buster missile was first used in Iraq because the bunkers were demolished with these missiles after Saddam Hussein was hidden. Watch the video.

Advertisement
Advertisement