टर्की तड़प रहा है. भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई है कि मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. शहर के शहर मलबे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं लेकिन इन सबके बीच टर्की और सीरिया में जिंदगी बचाने की जंग चल रही है. सईद अंसारी और गौरव सावंत के साथ देखें विशेष रिपोर्ट.
Turkey is suffering. The earthquake has caused such devastation that the death toll is increasing. City after city has turned into a pile of rubble, but in the midst of it all, there is a war going on to save lives in Turkey and Syria. Watch the special report with Sayeed Ansari and Gaurav Sawant.