तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के कई दिन बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है. लापता लोगों की खोज जा रही है. इसी कड़ी में भारत की NDRF टीम के साथ स्निफर डॉग्स भी भेजे गए हैं, इनमें से दो के नाम है जूली और रोमियो. जो राहत और बचाव कार्य में काफी मददगार साबित हो रहे हैं. देखें वीडियो.