scorecardresearch
 
Advertisement

Turkey Rain: बह गया घर, सड़कों पर बोट, देखें बारिश-बाढ़ से टर्की का बुरा हाल

Turkey Rain: बह गया घर, सड़कों पर बोट, देखें बारिश-बाढ़ से टर्की का बुरा हाल

बारिश और बाढ़ का कहर सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे मुल्क भी इससे त्राहिमाम कर रहे हैं. टर्की के अरवाही प्रांत में इतनी बारिश हुई कि बाढ़ आ गई. बाढ़ में घर बहने की तस्वीर सामने आई है. टर्की का ये इलाका मूसलाधार बारिश से परेशान है. लोगों को बचाने के लिए शहर में बोट चलाने की नौबत आ गई है. बता दें कि दुनियाभर के कई देश इन दिनों बाढ़ जैसी समस्या से जूझ रहे हैं. चीन, अमेरिका, जर्मनी समेत तमाम देश बारिश के कहर का सामना कर रहे हैं. देखें वीडियो

Torrential rains have caused severe flooding in the provinces of Rize and Artvin in northeastern Turkey, and the search and rescue operations are currently underway, the Turkey disaster and emergency management authority (AFAD) announced on Thursday. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement