पाकिस्तान में फौज से भिड़ रहे तालिबान के लिए ये बड़ा झटका है, मलाकंड में तालिबान के दो बड़े कमांडर मारे गए. इनमें एक तहरीके निफाज शरियते मुहम्मदी का प्रवक्ता अमीर इज्जत है, और दूसरा है मुहम्मद आलम खान. तालिबान के लिए ये बड़ा झटका है.