कुदरत के कहर ने फिलीपींस को तहस नहस कर डाला है. एक तो तूफान, उस पर मूसलाधार बारिश ने रही सही कसर पूरी कर दी. इससे पहले भी फिलीपींस कई बार तूफान का कहर झेल चुका है, लेकिन फेयान को अब तक का सबसे ताकतवर, सबसे विनाशकारी समुद्री तूफान बाताया जा रहा है.