scorecardresearch
 
Advertisement

UK में रोजाना म‍िल रहे Delta Variant के 10 हजार नए केस, देखें Ground Report

UK में रोजाना म‍िल रहे Delta Variant के 10 हजार नए केस, देखें Ground Report

भारत सहित कई देशों में दूसरी लहर लाने वाला कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट ही था. वायरस लगातार अपना रूप बदलकर खतरनाक हो रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों की तमाम कोशिशें अब भी वायरस की संक्रमण की स्पीड और बदलाव को मैच नहीं कर पा रही हैं. यूके की हालत खराब है. यूके में इस समय संक्रमण के जो केस आ रहे हैं उनमें 99 फीसदी केस डेल्टा वेरियेंट के हैं और डेल्टा प्लस का खतरा सामने खड़ा है. यूके जो लॉकडाउन हटाकर निश्चिंत होना चाहता था वो फिर से फंस गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Real-world data from Public Health England comes as a reassurance against the Delta variant as the number of Covid-19 cases rises in the UK, leading experts to fear the third wave.The Delta variant is a key contributor to the current wave of infections in the Indian subcontinent and beyond. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement