आजतक रिपोर्टर ने यूक्रेन में भारत के नए राजदूत हर्ष जैन से बात की जिन्होंने हाल ही में इस पद को संभाला है. यूक्रेन में चुनौतीपूर्ण हालात के चलते उन्होंने पोलैंड के वारसॉ में कार्यभार संभाला है. उन्होंने यूक्रेन के डिप्टी मिनिस्टर ऑफ हेल्थ को भारत से आए मानवीय आधार के सामान को सौंपा. आजतक रिपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन इस वक्त बेहद चुनौतीपूर्ण हालात से गुजर रहा है. कुछ सप्ताह पहले भी भारत ने यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों को एक बड़ा प्रेषण दिया था. इस वीडियो में देखें पूरी बातचीत.