scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine-Russia War: स्टिंगर और जैवलीन मिसाइल से लैस यूक्रेन, रूस को मिल रही कड़ी टक्कर!

Ukraine-Russia War: स्टिंगर और जैवलीन मिसाइल से लैस यूक्रेन, रूस को मिल रही कड़ी टक्कर!

Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. रूस पूरी ताकत से यूक्रेन पर हमला बोल रहा है और यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रहा है, जिसके बाद कई लोग देश छोड़कर जाने को मजबूर हैं. लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं और वो अब दुसरे देशों में पनाह लेना चाहते हैं. इस बीच बता दें कि इस युद्ध में भले यूक्रेन के साथ लड़ने को कोई देश आगे नहीं आ रहा है लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जो यूक्रेन का पूरा साथ दे रहे हैं और हथियार देकर मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें कि यूक्रेन रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है. यूक्रेन के पास स्ट्रिंगर और जैवलीन मिसाइल भी हैं.

Amid the Russian invasion of Ukraine and the human tragedy it has brought Ukraine is not ready to kneel down. Ukraine is making this war difficult for Russia as Ukraine is armed with Stinger and Javelin missiles. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement