यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्रेमलिन पर हुए हमले में यूक्रेन का हाथ होने से इनकार किया है, लेकिन रूस के पूर्व राष्ट्रपति और ड्यूमा के चेयरमैन ने जेलेंस्की को खत्म कर देने की धमकी दे दी. रूस के उप विदेश मंत्री मिखाइल गालुजिन ने यूक्रेन और पश्चिमी देशों को चेतावनी दी कि रूस की सेना कीव और उसके पश्चिमी प्रायोजकों से निपटने के लिए तैयार है.
Ukraine's President Zelensky has denied Ukraine's hand in the Kremlin attack. Russian Deputy Foreign Minister Mikhail Galyugin warned Ukraine and Western countries that Russia's military is ready to deal with them.