रूस ने 5 दिन सोचे थे...50 दिन हो गए. रूस जैसी महाशक्ति को गुस्सा दिलाने के लिए इतना काफी है. लेकिन अब पुतिन का गुस्सा यूक्रेन पर फूटने जा रहा है. अभी तक की लड़ाई में यूक्रेन पर हल्का हाथ रखने वाले रूस ने अब कीव को नेस्तोनाबूत करने की ठान ली है. पूरे 10 दिन बाद कीव में दहशत का सायरन फिर से बजना शुरू हो गया क्योंकि रूस ने यूक्रेन को अब तक की सबसे बड़ी धमकी दी है. अगर जेलेंस्की ने कीव में दुनियाभर के नेताओं को तांता लगवाना जारी रखा या रूस के इलाकों में हमले करवाए तो आने वाला वक्त यूक्रेन के इतिहास का सबसे दर्दनाक अध्याय साबित हो सकता है.
Russia, which has kept a light hand on Ukraine in the fight so far, is now determined to destroy Kyiv. A full 10 days later, the sirens of panic started sounding again in Kyiv as Russia issued the biggest threat ever to Ukraine.