scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जिस रूस से डरती है दुनिया, उसकी सीमा में घुसकर यूक्रेन ने किया वार!

Russia-Ukraine War: जिस रूस से डरती है दुनिया, उसकी सीमा में घुसकर यूक्रेन ने किया वार!

यूक्रेन वैसे तो कई हिस्सों पर नियंत्रण पा लेने का दावा कर रहा है. हलांकि उसके दावे कुछ हिस्सों के लिए सही भी हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि यूक्रेन की सेना ने पूरे यूक्रेन पर ही नियंत्रण पा लिया हो, या फिर रूस डरकर पीछे हट रहा हो. अब भी रूस ने यूक्रेन के बड़े हिस्सों पर अपनी मौजूदगी दिखाई है. कीव से शुरू करें तो कीव के कई इलाकों में अब भी रूस की सेना मौजूद है और बाहरी इलाकों में यूक्रेनी सेना के साथ भयानक जंग चल रही है.चेर्नोबिल रीजन का एक बड़ा हिस्से पर अब भी रूस की सेना मौजूद है.

Ukraine is claiming to have control over many parts. However, his claims are true to some extent. But it is not that the Ukrainian army has gained control over the whole of Ukraine, or that Russia is retreating in fear.

Advertisement
Advertisement