आज जंग का 42वां दिन है. रूस यूक्रेन के शहरों पर हमले कर रहा है तो यूक्रेन ने भी रूसी कब्जे वाले दोनेत्स्क में बड़ा पलटवार किया है. रूसी फौज के बेस पर यूक्रेन ने मिसाइल दागे. जहां अफरातफरी मच गई. इसके बाद दोनेत्स्क के वोल्नोवाखा में जबरदस्त तबाही हुई है. डोनेत्स्क रूस के कब्जे में है. वहां यूक्रेन ने पलटवार करते हुए मिसाइल दागे तो रूसी सेना में खलबली मच गई. ये सबकुछ आजतक संवाददाता गीता मोहन की रिपोर्टिंग के दौरान हुआ. देखें
Ukrainian missile attack hits Russian military base in the separatist-controlled city of Donetsk in eastern Ukraine. Watch video to know more.