scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 28 साल पहले एक गलती, जिसकी वजह से तबाही के रास्ते पर यूक्रेन

Russia-Ukraine War: 28 साल पहले एक गलती, जिसकी वजह से तबाही के रास्ते पर यूक्रेन

रूस के हमले के बाद यूक्रेन को 1994 की बहुत याद आ रही है. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में किया गया वो समझौता अब याद आ रहा है. जिसमें रूस अमेरिका ने उसे भरोसा दिया था कि वो उसकी रक्षा करेंगे. लेकिन आज रूस खुद ही यूक्रेन के शहरों को तबाह और बर्बाद कर रहा है. सुरक्षा का वादा करने वाला अमेरिका प्रतिबंधों और हथियारों की सप्लाई कर दूर से बैठ सिर्फ और सिर्फ तमाशा देख रहा है. इसलिए यूक्रेन को याद आ रहा है कि अगर वो करार ना किया होता तो आज यूक्रेन के पास वो शक्ति होती जिससे वो रूस को तबाह कर सकता था. देखें यूक्रेन की सबसे बड़े मलाल पर ये रिपोर्ट

The agreement made in Budapest, the capital of Hungary, is now being remembered. In which Russia, America had assured Ukraine that he would protect him. That day when With the memorandum, the United States, the United Kingdom and Russia committed "to respect the independence and sovereignty and the existing borders of Ukraine" and "to refrain from the threat or use of force" against the country.

Advertisement
Advertisement