scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine's Bucha news: चंद दिन पहले रूसी कब्जे से आजाद हुआ ये इलाका, अब कहला रहा बूचा पार्ट-2

Ukraine's Bucha news: चंद दिन पहले रूसी कब्जे से आजाद हुआ ये इलाका, अब कहला रहा बूचा पार्ट-2

यूक्रेन धमाकों से दहल रहा है, ये शहर कब्रिस्तान हो चुका है. वहीं एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल जारी है. अलग-अलग शहरों से हम आप तक तबाही की तस्वीरें ला रहे हैं. यूक्रेन का एक और शहर मिकोलाइव पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. वहीं, बूचा नरसंहार को लोग भूल भी नहीं पाए हैं कि नए बूचा का खुलासा किया गया है. ये है कीव ओब्लास्ट का बोरोदियांका इलाका जहां कुछ दिन पहले ही रूस के कब्जे से ये इलाका आजाद हुआ है जिसे अब बूचा पार्ट-2 कहा जा रहा है. कीव से करीब 60 किलोमीटर दूर का बोरोदियांका इलाका, गगनचुम्बी इमारतें खंडहर बन चुकी हैं. ईंट और सीमेंट मलबे में तब्दील हो चुका है. देखें ये वीडियो.

Ukraine's another city near Bucha 'Borodyanka' is facing significantly more dreadful situation than Bucha, where Russian forces' suspected killings of civilians have been broadly condemned. Local officials have said more than 300 people were killed by Russian forces in Bucha, 35 kilometers northwest of the capital Kyiv, and around 50 of them were executed. Watch this video.

Advertisement
Advertisement