रूस -यूक्रेन की जंग का 14वां दिन है. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में जबरदस्त जंग जारी है. यूक्रेन की सेना रूसी हमले का मुकाबला कर रही है. निकोलिव इलाके में यूक्रेन की सेना ने रूस के एक हेलिकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन ने रूस के टैंकों पर भी कब्जा करने का दावा किया है. यूक्रेन की सेना इन टैंको का अपने लिए इस्तेमाल कर रही है. उधर, खारकीव में अब तक की सबसे भीषण लड़ाई हो रही है. खारकीव के हमले में अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 5 बच्चे भी है. यहां अस्पताल में कई जख्मी बच्चों का इलाज हो रहा है. रूस-यूक्रेन जंग में अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है. जो बाइडेन ने रूस से तेल,गैस और कोयले के आयात पर रोक लगा दी है. देखें पूरा वीडियो.
Even on the 14th day of the Russia-Ukraine war, there is a fierce battle going on in Ukraine. The Ukrainian army has claimed to have shot down a Russian helicopter in the Mykolaiv area. The most fierce battle is going on in Kharkiv currently. So far 170 people have died in Kharkiv including 5 children. Watch the full video.