scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 'रूस की क्रूज मिसाइल को मार गिराया', यूक्रेन ने किया बड़ा दावा

Russia-Ukraine War: 'रूस की क्रूज मिसाइल को मार गिराया', यूक्रेन ने किया बड़ा दावा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन से तबाही की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. रूसी बमबारी में खारकीव का एक गैस स्टेशन स्वाहा हो गया और मलबे में तब्दील हो गया है. इस दौरान खारकीव शहर पर रुस ने हमला तेज कर दिया है. स्कूल हो या अस्पताल दनादन बम बरसाए जा रहे हैं. इस बीच अब यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. दरअसल यूक्रेन ने बताया कि यूक्रेन ने रूस की क्रूज मिसाइल को मार गिराया है. इसकी एक तस्वीर भी अब सामने आई है. इस वीडियो में देखें कि कैसे यूक्रेन ने रूस की मिसाइल पर किया ये बड़ा हमला.

The second round of peace talks between Russia and Ukraine are being held on the Poland-Belarus border. Meanwhile, Ukraine claims that Ukrainian Forces shoots down cruise missile fired at Kyiv by Russia. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement