scorecardresearch
 
Advertisement

Russia की उस गैस पाइपलाइन की कहानी, जिसके जरिए America बना रहा प्रेशर

Russia की उस गैस पाइपलाइन की कहानी, जिसके जरिए America बना रहा प्रेशर

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो रूस की अहम गैस पाइपलाइन नॉर्ड स्ट्रीम 2 को रोक दिया जाएगा. बाइडेन ने कहा कि पाइपलाइन रोकने से न केवल रूस को नुकसान होगा, बल्कि जर्मनी की मुश्किलें भी बढ़ेंगी. लेकिन अगर यूक्रेन के साथ ज्यादती हुई तो ऐसा करने के लिए वो मजबूर हो जाएंगे. ये पाइपलाइन रूस और जर्मनी के बीच है. फिलहाल इसका कंस्ट्रक्शन पूरा हो चुका है लेकिन अभी ये चालू नहीं है. अब सवाल ये है कि अगर ये पाइप लाइन रूस-जर्मनी के बीच है तो इसे अमेरिका कैसे रोक सकता है? असल में अमेरिका चाहे तो पाइपलाइन से जुड़े कारोबार करने वाली किसी भी कंपनी या शख्स पर पाबंदी लगा सकता है.

US President Joe Biden has warned that the Russian gas pipeline Nord Stream 2 will be blocked if Russia invades Ukraine. This pipeline is between Russia and Germany. Now the question is, if this pipeline is between Russia and Germany, how can America stop it? Actually, the US can ban any company or person doing business related to the pipeline.

Advertisement
Advertisement