scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine News: युद्ध के लिए जितना रूस जिम्मेदार, उतना ही यूक्रेन का नेतृत्व कसूरवार! देखें

Russia-Ukraine News: युद्ध के लिए जितना रूस जिम्मेदार, उतना ही यूक्रेन का नेतृत्व कसूरवार! देखें

यूक्रेन में जंग के चौदह दिन हो गए हैं. चौदह दिन के चक्रव्यूह में यूक्रेन बुरी तरह बर्बादी के कगार पर है. शहर-शहर तबाही का मंजर है. खाक होते मकान, अधजली आलीशान गाड़ियां हर जगह देखे जा सकते हैं. शहर छोड़कर लोग भागते नजर आ रहे हैं. इन दिनों यूक्रेन की यही तस्वीर रह गई है. सबसे ज्यादा बर्बादी सुमी और इरविन में हुई है. लेकिन युद्ध के लिए जितना रूस जिम्मेदार है, उतना ही यूक्रेन का नेतृत्व कसूरवार भी है. क्या हैं इसके पीछे कारण. इस वीडियो में जानिए.

Russia’s invasion of Ukraine entered the 14th day with Russian aircraft bombing cities in the country's eastern and central regions, including capital Kyiv, overnight. So far, two million civilians mostly women and children have fled Ukraine in the wake of the Russian onslaught. As far as Russia is completely responsible for this war, so do is Ukraine. Know the reasons behind it. Watch this video.

Advertisement
Advertisement