Chernobyl Nuclear Plant: चर्नोबिल परमाणु प्लांट में एक बार फिर यूक्रेन का झंडा लहराता दिखा. बता दें कि कल ही चर्नोबिल से रूस की सेना ने अपने कदम पीछे खींचे हैं जिसके बाद अब एक बार इसपर इस प्लांट पर यूक्रेन के झंडा दिखा. तो क्या ये युद्ध समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. बता दें कि जब बेलारूस की बॉर्डर से रूस की सेना ने आगे बढ़ना शुरू किया था उस वक्त चर्नोबिल उनका पहला ऑब्जेक्टिव बना था. इस वीडियो में देखें चर्नोबिल परमाणु प्लांट पर यूक्रेन का झंडा.
Russian troops handed control of the Chernobyl nuclear power plant back to the Ukrainians and left after which now Ukraine's flag seen on this Plant. Watch this video to know more.