scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी न्यूक्लियर प्लांट पर हमले से महाविनाश मुमकिन, फिर क्यों हमले कर रहा रूस?

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी न्यूक्लियर प्लांट पर हमले से महाविनाश मुमकिन, फिर क्यों हमले कर रहा रूस?

रूस ने आज यूरोप के सबसे परमाणु पावर प्लांट पर हमला कर दिया. ये पावर प्लांट यूक्रेन के एनरहोदर के जपोरीझिया में स्थित है. हमले के बाद न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास तेजी से आग की लपटें निकलने लगीं जिसे बुझाने के लिए दमकल की दस गाड़ियां लगाई गई. चालीस दमकल कर्मियों ने कुछ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बाद में ये बताया गया कि आग प्लांट की परिधि के बाहर लगी थी. प्लांट के महत्वपूर्ण उपकरणों को हमले में कोई क्षति नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक रेडिएशन का स्तर भी नॉर्मल पाया गया है. यानी फिलहाल खतरे जैसी कोई बात नहीं है. रूस ये अच्छी तरह से जानता है कि यूक्रेनी न्यूक्लियर प्लांट पर हमला करने से महाविनाश मुमकिन है, फिर भी वो हमले क्यों कर रहा है?

Russia attacked Europe's largest nuclear power plant located in Ukraine today. 10 fire tenders were deployed to extinguish the fire caused by the attack. It was later reported that the fire had started outside the periphery of the plant. Russia knows very well that attacking the Ukrainian nuclear plant can cause great destruction, yet why is it attacking it?

Advertisement
Advertisement