scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine Ground Report: सड़कों पर बिखरे टैंक, हर तरफ मलबा, युद्ध का खामियाजा भुगत रहा मारियूपोल

Ukraine Ground Report: सड़कों पर बिखरे टैंक, हर तरफ मलबा, युद्ध का खामियाजा भुगत रहा मारियूपोल

यूक्रेन-रूस के बीच जारी है युद्ध, शांति की कोशिशों के लिए बातचीत के बावजूद कोई हल नहीं निकल पा रहा. चर्नीहीव के गवर्नर ने रूस की मंशा पर सवाल उठाया है, वीडियो जारी कर कहा कि चर्नीहीव से सेना घटाने की बात से रूस पलट गया है. निर्दोष नागरिकों पर अब भी हमले जारी हैं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने ड्रोन से यूक्रेन पर हमले का वीडियो जारी किया है. हाईटेक मिलिट्री ड्रोन ऑरलैन-टेन से यूक्रेन के कई इलाकों पर बमबारी की हैरान करने वाली तस्वीरें देखी गई हैं. रूस-यूक्रेन में जंग की एक बड़ी वजह है अमेरिका और नाटो का उकसावा. इसकी यूक्रेन को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा मारियूपोल ने भुगता है. देखिए तबाह हो चुके मारियूपोल से गीता मोहन की रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement