scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 'यूक्रेन के पास न्यूक्लियर बम गिराने की क्षमता', रूसी विदेश मंत्री ने बताई न्यूक्लियर वॉर की वजह

Russia-Ukraine War: 'यूक्रेन के पास न्यूक्लियर बम गिराने की क्षमता', रूसी विदेश मंत्री ने बताई न्यूक्लियर वॉर की वजह

रूस-यूक्रेन की जंग का आज 29वां दिन है. करीब एक महीने से रूसी सेना यूक्रेन पर कब्जे की जंग लड़ रही है. युद्ध के बिगड़ते हालात को देखते हुए आज नाटो की आपात बैठक बुलाई गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बैठक में शामिल होने के लिए ब्रसेल्स पहुंच गए हैं. ब्रसेल्स के बाद राष्ट्रपति बाइडेन पोलैंड की यात्रा पर जाएंगे. रूस ने बाइडेन की इस यात्रा पर कड़ा विरोध जताया है. रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी राजनयिकों को निकाल दिया है. इससे पहले अमेरिका रूस के 12 राजनियकों को जासूसी के आरोप में बर्खास्त कर चुका है.

Russia has strongly opposed Biden's visit. Russia retaliated and fired American diplomats. Earlier, America has dismissed 12 Russian diplomats on charges of espionage. The Foreign Minister of Russia told during a press conference why Russia is preparing for nuclear war.

Advertisement
Advertisement