scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Takrav: हथियार डालने के मूड में नहीं यूक्रेन, रूस की 20 मिसाइलें गिराने का किया दावा

Russia-Ukraine Takrav: हथियार डालने के मूड में नहीं यूक्रेन, रूस की 20 मिसाइलें गिराने का किया दावा

रूस यूक्रेन जंग में क्लेम और काउंटर क्लेम किए जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीन दिनों के युद्ध में उनके 137 हीरोज ने जान गंवाए हैं. इनमें 10 सैन्य अधिकारी हैं. यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है. वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इधर यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट, और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है. देखें ये वीडियो.

Various claims and counterclaims are being made in the Russia-Ukraine war. The Ukrainian army claims they have killed more than 1000 Russian soldiers. At the same time, the Russian Defense Ministry claims that they have destroyed 211 military bases in Ukraine. Here Ukraine claims that they have destroyed at least 80 Russian tanks, 516 armored vehicles, 7 helicopters, 10 aircraft, and 20 cruise missiles. Watch this video.

Advertisement
Advertisement