scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Vs Ukraine: 'यूरोप की लड़ाई लड़ रहा है यूक्रेन', ऐसा क्यों बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की

Russia Vs Ukraine: 'यूरोप की लड़ाई लड़ रहा है यूक्रेन', ऐसा क्यों बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन में 10 दिन से रूसी हमला जारी है. शहर-शहर रॉकेट, मिसाइल और बमों से हमले हो रहे हैं. यूक्रेन की आलीशान इमारतें हमलों से खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं. जलती हुई गाड़ियां, परेशान हाल लोग नजर आ रहे हैं. यूक्रेन की सड़कों पर रूसी बख्तरबंद गाड़ियां दौड़ रही हैं. जंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए मारियूपोल और वोलनोवोखा में युद्धविराम का एलान किया गया है. एक वीडियो संदेश जारी करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि चुप मत रहो, यूक्रेन का समर्थन करो, क्योंकि अगर यूक्रेन नहीं बचेगा तो पूरा यूरोप नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन यूरोप की लड़ाई लड़ रहा है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

Russian attack continues in Ukraine for the 10th day. Rockets, missiles, and bombs are continuously attacking cities. A ceasefire has been announced in Mariupol and Volnovokha to rescue those trapped in the war. Ukraine President Zelenskyy said that do not be silent, support Ukraine. Ukraine is fighting the battle of Europe.

Advertisement
Advertisement