scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस के हमलों की दूसरी लहर की तैयारी, सामने आ गया प्लान

Russia-Ukraine War: रूस के हमलों की दूसरी लहर की तैयारी, सामने आ गया प्लान

ब्रिटेन के जो हथियार रूस को सबसे ज़्यादा चुभ रहे हैं उनमें सबसे महत्वपूर्ण नाम है NLAW लाइट एंटी टैंक वेपन सिस्टम. टैंकों को निशाना बनाने के लिए ब्रिटेन ने यूक्रेन को NLAW-लाइट एंटी टैंक वेपन सिस्टम दिया है. सिर्फ़ 12 किलो वजन वाला ये मिसाइल सिस्टम 800 मीटर दूर तक सटीक निशाना लगाता है. ब्रिटेन ने यूक्रेन को अब तक ऐसे करीब 3 हज़ार 600 लाइट एंटी टैंक वेपन दिए हैं और इनकी मदद से यूक्रेन रूस के टैंकों का कब्रिस्तान बना रहा है. पुतिन सेना के टैंक नष्ट कर रहा है. यूक्रेन को बहुत से दूसरे हथियार भी मिले हैं और यही वजह है कि यूक्रेन इस युद्ध को 2 महीनों से भी ज़्यादा लंबे समय तक खींचने में कामयाब रहा है. रूस जैसे शक्तिशाली देश के लिए ये अपमानजनक है. इसलिए वो नाटो देशों और खासतौर पर ब्रिटेन के खिलाफ बहुत आक्रामक है. रूस के हमलों की दूसरी लहर की जो तैयारी है उसका प्लान भी सामने आ गया है. आजतक के संवाददाता राजेश पवार ने कीव से इस प्लान को डिकोड किया है.

Russia-Ukraine has entered its 3rd month of war. Meanwhile Watch this video to know why Russia is Very aggressive against Britain?

Advertisement
Advertisement