Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध का उन्नीसवां दिन है. कई शहरों पर रुसी सेना ने जमकर बमबारी की है साथ ही कीव को घेरने की भी तैयारी तेज है. रूस ने अपने टैंक कीव के बाहर तैनात कर दिए हैं. इस दौरान सभी शहरों में तबाही का मंजर भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि कीव की तरफ रूसी सेना लगातार बढ़ रही है, सड़कों पर सन्नाटा है और शहर में बचे खुचे लोग बंकरों में छुपे हुए हैं. इस वीडियो में देखें की जंग के 19वें दिन क्या हैं यूक्रेन का हालात? क्या थमेगी ये जंग या होगा और विनाश?
Russia-Ukraine War: The Russia-Ukraine war has been going on for 19 days. Over 2.6 million people have fled from Ukraine, according to a UN tally. Meanwhile Ukraine has cleared that they are ready for peace talks but not going to surrender. Watch this video to know more.