Russia-Ukraine War: युद्ध के 37 दिन बाद रूस अब थकता हुआ दिख रहा है और यूक्रेन अब डिफेंसिव से अटैकिंग पोजिशन लेता दिख रहा है लेकिन युद्ध का अंत होता कहीं से भी नहीं दिख रहा है. यूक्रेन के इस हमले के बाद पुतिन कोई बड़ा हमला भी प्लान कर सकते हैं. युद्ध में कयास लगाना कोई बड़ी बात नहीं है. रूस के तेल डिपो पर हमला खुद रूस की कारस्तानी भी हो सकती है और यूक्रेन की हिमाकत भी. इस वीडियो में देखें कि कैसे रूसी सेना अब बैकफुट पर आ चुकी है.
Ukraine is taking attacking position instead of defensive one. Watch this video to know who is responsible for Oli depot attack in Russian City.