scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine: सड़कों पर अधजले शव, खंडहर इमारतें, अरबों डॉलर के विमान भी बर्बाद! देखें यूक्रेन का हाल

Ukraine: सड़कों पर अधजले शव, खंडहर इमारतें, अरबों डॉलर के विमान भी बर्बाद! देखें यूक्रेन का हाल

रूस और यूक्रेन की जंग 41वें दिन में पहुंच गई है. जंग से मचे विनाश की कुछ नई तस्वीरें आई हैं. इसमें शामिल है होस्टोमेल एयरपोर्ट की तस्वीर. इसे रूसी रक्षा मंत्रालय ने जारी किया है. एयरपोर्ट पर सबसे बड़े विमान कबाड़ की तरह खड़े हैं. यूक्रेन मिलिट्री की गाड़ियां भी खस्ताहाल हालत में वहां खड़ी नजर आ रही हैं. रूसी फौज के जाने के बाद यूक्रेन की सेना चप्पे-चप्पे की जांच में जुटी हैं, कि कहीं रूस के सैनिक विस्फोटक छोड़कर तो नहीं चले गए. पूरी दुनिया की निगाहें तो इस वक्त बूचा पर हैं लेकिन यूक्रेन अपने आप में कई बूचा को समेटे हुए है. मोताइझिन गांव में जमीन के भीतर से शव मिल रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

The war between Russia and Ukraine has completed 40 days. A picture of Hostomel Airport has been issued by the Russian Defense Ministry. It can be seen that the biggest planes are standing like junk at the airport. The Ukrainian army is investigating, whether the Russian soldiers left behind the explosives. Watch this report.

Advertisement
Advertisement