scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine's Operation 44 Failed Russia: क्या है यूक्रेन का 'ऑपरेशन 44', जिसके सामने धरा रह गया पुतिन का प्लान

Ukraine's Operation 44 Failed Russia: क्या है यूक्रेन का 'ऑपरेशन 44', जिसके सामने धरा रह गया पुतिन का प्लान

जंग के 44 दिनों बाद भी रूस जैसी महाशक्ति के सामने यूक्रेन ना सिर्फ पूरी शिद्दत से जंग लड़ रहा है बल्कि उसने तकरीबन हर फ्रंट पर रूस के लिए मुश्किल पैदा कर दी है. मगर आज हम आपको बताएंगे कि कैसे 44 दिनों तक यूक्रेन ने रूस को टेंशन दे रखी है, आखिर वो यूक्रेन की कौन सी रणनीति है जिसने रूस की सारी प्लानिंग को ध्वस्त कर दिया है. ना सिर्फ रणनीति को ध्वस्त किया बल्कि अब यूक्रेनियन गोरिल्लों ने हजारों रूसी सैनिकों को जंग के मैदान में मार गिराया है. देखें ये वीडियो.

Even after 44 days since the Russian forces invaded Ukraine, they are still fighting with all their strength and troubling the Russian army on almost every front. Watch this video to find out Ukraine's strategy that helped them to resist Russian attacks and kill thousands of enemy soldiers.

Advertisement
Advertisement