जंग के दसवें दिन रूस के निशाने पर राष्ट्रपति भवन आ गया. यूक्रेन का राष्ट्रपति का दावा है कि रूसी नेता ने कीव में राष्टपति भवन पर हमला किया लेकिन निशाना चूकने से रॉकेट परिसर से बाहर गिरा. वहीं राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस ने जमीन से भी घेराबंदी तेज कर दी. रूसी सेना लगातार बढ़ रही है. एक और तस्वीर रूस के पस्कोव इलाके से कुछ किलोमीटर दूर से आई है. यहां से रूसी सेना का लंबा काफिला बढ़ता देखा गया है. यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खारकीव है, जिसके का हाल बेहाल है. जहां नजर दौड़ाएं हर तरफ तबाही के मंजर हैं, जली इमारतें और धुआं-धुआं होता शहर है.