scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की का बड़ा बयान, 'रूस पर पलटवार के लिए तैयार यूक्रेन'

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की का बड़ा बयान, 'रूस पर पलटवार के लिए तैयार यूक्रेन'

यूक्रेन से जंग के बीच रूस की तरफ से एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी गई है. बार-बार परमाणु हमले की धमकी दे रहे रूस की तरफ से समझा जा रहा है कि वो जंग के दुसरे चरण की तैयारी कर रहे हैं. रूस के एक शहर में भी देर रात धमाके हुए. पहले जेलेंस्की की लिखी चिट्ठी, फिर रूस में धमाके से पुतिन बौखला गए है और बड़ी जंग की चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच जेलेंस्की ने भी बड़ा बयान जारी किया है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस कीव पर कब्जा ना जमा पाने में नाकामयाबी के चलते बौखला गया है. यूक्रेन भी तैयार है, रूस के हर हमले का जवाब देने के लिए.

Putin is shocked by the letter written by Zelensky and the explosion in Russia. And are seen warning of a big war. Meanwhile, Zelensky has also issued a big statement. Zelensky said that Russia was shocked by its failure to capture Kyiv. Ukraine is also ready, to respond to every attack by Russia.

Advertisement
Advertisement