रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जारी जंग को चार महीने से अधिक हो चुके हैं. अभी तक युद्ध विराम के हालात बनते नजर नहीं आ रहे हैं. शक्तिशाली रूस के सामने यूक्रेन डटा हुआ है. यूक्रेन लगातार रूस की रणनीति को नाकामयाब करता नजर आ रहा है. इस बीच यूक्रेन के बार-बार हमलों से परेशान होकर रूस ने ब्लैक सी में स्नैक द्वीप (Snake Island) को खाली कर दिया है. इसे जंग के बीच यूक्रेन की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. देखें किस तरह यूक्रेन युद्ध में रूस को दे रहा कड़ी टक्कर.
It has been more than four months since the ongoing war between Russia-Ukraine War. So far, there does not appear to be a situation for a ceasefire. Ukraine is standing in front of powerful Russia. Meanwhile, troubled by repeated attacks from Ukraine, Russia has evacuated Snack Island in the Black Sea. It is being seen as a big victory for Ukraine in the midst of the war.